-दो बच्चों का निकला बाप, देह व्यापार के लिए दबाव बनाने का आरोप
काशीपुर। फेसबुक पर दोस्ती के बाद लव और उसके बाद मैरिज करना एक युवती के लिए बड़ी मुसीबत बना गया। मैरिज करते ही लड़के ने अपना असली रूप दिखा दिया। युवती ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
थाना आईटीआई क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि कुछ समय पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी फ्रैंडशिप ग्राम पूछड़ी रामनगर निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र शेर सिंह रावत से हुई थी। राजेन्द्र ने खुद को अविवाहित बताते हुए उससे मैरिज कर ली। आरोप है कि मैरिज के बाद राजेन्द्र उस पर अनैतिक व्यापार करने का दबाब बनाने लगा। विरोध करने पर राजेन्द्र उसके साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान उसे राजेन्द्र के विवाहित होने तथा दो बच्चे होने की जानकारी मिली। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसने अपना मकान बेचकर राजेन्द्र को दो लाख रुपये भी दे दिए। उसके बाद राजेन्द्र ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब उसके सामने जीवन यापन का संकट आ गया है। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र के खिलाफ धारा 376, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।