फायर करनेे का आरोपी साथी सहित गिरफ्तार

Spread the love



काशीपुर। विवाद के चलते फायर झोंकने के आरोपी को पुलिस ने उसके साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
विदित हो कि शुक्रवार रात नीझड़ा फार्म निवासी हरजीत सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि मूलतः ग्राम रानीनागल ठाकुरद्वारा तथा हाल में ग्राम नंदरामपुर थाना आईटीआई काशीपुर निवासी जसप्रीत उर्फ जस्सी धुम्मन उर्फ हरप्रीत पुत्र सुरेन्द्र सिंह से पिछले कुछ समय से उसका विवाद चल रहा है। दो तीन दिन पूर्व उसने जान से मारने की धमकी दी थी। शुक्रवार सायं करीब 7 बजे मैं सिंह होटल के सामने दुकान पर चाय पीने आया था कि तभी जस्सी धुम्मन अपने एक साथी के साथ बाइक से वहां पहुंचा और गालीगलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने कमर से तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। गोली कान के पास से निकलते हुए चली गयी। गोली की आवाज सुनकर लोगों को आता देख जस्सी हवा में तमंचा लहराता हुआ अपने साथी के साथ भाग निकला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी जस्सी के खिलाफ धारा 307, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। शहर के बीचोंबीच हुई फायरिंग की घटना के खुलासे के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने आज चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दढ़ियाल रोड़ खड़कपुर तिराहा के पास मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पकड़ लिया जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हरजीत सिंह से उनका रूपयों को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। विवाद के चलते शुक्रवार सायं हम दोनों ने हरजीत पर फायरिंग की। पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान जस्सी के पास एक तमंचा 32 बोर मय एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। इसी तंमचें से फायरिंग की गई है। उसे धारा 307, 504 आईपीसी एवं 3/25 शस्त्र अधिनियम में तथा उसके साथी बु(  सिंह को धारा 307,504 आईपीसी के तहत गिरफतार किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हुई बाइक भी कब्जे में ले ली है। अभियुक्त जस्सी अन्य थानों में भी अभियोग पंजीकृत होना बता रहा है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, अशोक काण्डपाल, धीरेन्द्र सिंह परिहार, देवेन्द्र सिंह सामन्त, कांस्टेबल प्रेम सिंह व गिरीश मठपाल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello