प्राथमिक विद्यालय भवन की मरम्मत हेतु लायंस क्लब ग्रेटर ने दिया मेयर को ज्ञापन

काशीपुर। अलीगंज रोड पर फसियापुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन के मरम्मत हेतु लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा नगर निगम महापौर दीपक बाली को ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर श्री बाली ने तत्काल कार्रवाई के आदेश पारित कर दिये।
ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त विद्यालय भवन की स्थिति अत्यन्त जर्जर अवस्था में है, जो कि विद्यार्थियों के लिये अत्यन्त खतरनाक है। बरसातों में छत से धार की तरह पानी बहता है तथा विद्यालय परिसर में जल भराव हो जाता है। विद्यालय में पूर्व में सांप द्वारा भोजन माता को डसा भी जा चुका है। क्लब पदाधिकारियों ने महापौर को अवगत कराया कि कुछ समय पूर्व चोरों द्वारा कक्षों के ताले तोड़कर एलईडी टीवी, पंखे एवं अन्य आवश्यक सामान चोरी कर लिया गया था। क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि क्लब द्वारा विद्यालय में फर्श टाइल्स लगवाना, पंखे लगवाना, बच्चों के बैठने के फर्नीचर एवं आफिस हेतु अल्मारी, मेज इत्यादि दिया गया है। महापौर दीपक बाली ने ज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिये हैं। इस दौरान क्लब अध्यक्ष ला. गौतम मेहरोत्रा, आशीष पैगिया, विपिन तोमर, अनुराग सोलंकी, मनीष गुप्ता, विवेक पैगिया, मनोज गुप्ता, अभिषेक गोयल समेत लॉयन्स क्लब काशीपुर ग्रेटर के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
