काशीपुर। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीघार्यु की कामना करते हुए मुखर्जी नगर स्थित श्री शीतला माता मंदिर में हवन पूजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मेयर उषा चैधरी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पंजाबी सरकार को प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान श्रीमती योगेश सैनी, रीति नागर, उषा शर्मा, मंजू यादव, रेखा सक्सैना, पूजा मित्तल, चन्द्रकांता चैहान, शकुन्तला यादव, शशि मिश्रा व चांदनी मिश्रा इत्यादि मुख्यतः उपस्थित थीं। हवन-पूजन मंदिर के प्रबंधक/पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा व अंकित शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया।