प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय रूद्रपुर क्रिटिकल केयर ब्लाक का वर्चुअल शिलान्यास किया गया
रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत रूद्रपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय रूद्रपुर के क्रिटिकल केयर ब्लाक का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। सी0सी0बी0 के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय रूद्रपुर में गम्भीर रोगों से ग्रस्त मरीजो का उपचार कराना सुगम हो जायेगा, तथा मरीजो को कही बाहरजाने की अवश्यकता नही पडेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि सी0सी0बी0 के निमार्ण के उपरान्त जनपद केमरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो पायेगी, तथा उधम सिह नगर जनपद के परिप्रेक्ष्य में बात करे तो इसके सीमान्त उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों के मरीजो को भी सुविधा प्राप्त होगी। इस दौरान जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह द्वारा सीएसी0बी0 का अनावरण किया गया। इस दौरान विवेक सक्सेना पूर्व जिलाध्यक्ष, अनिल चैहान पूर्व अध्यक्ष किसान मोर्चा, राकेश सिंह जिला उपाध्यक्ष, रमेश ओली, अश्वनी अरोरा, राधेश शर्मा, श्रीमती देवी मण्डल, श्रीमती सरिता चैधरी, अभिषेक सक्सेना, अतुल जोशी उपस्थित रहे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजेश कुमार सिन्हा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0पी0सिंह, डा0 प्रवीण श्रीवास्तव, डा0 गगनदीप मिश्रा, डा0 अखिलेश कुमार, डा0 अजयवीर सिंह, चांद मियां, गोरधन गौतम एंव श्रीमती दीपा जोशी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश आर्या के द्वारा किया गया।