एक केंद्र पर नहीं पढा सकेंगी आंगनबाड़ी कार्यकत्री
11 गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
पोषाहार वितरण के दौरान लापरवाही बरतने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी उक्त चेतावनी जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुपमा शांडिल्य ने मंगलवार को पुराने तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दी |
जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ने ब्लॉक क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने केंद्रों के सभी कागजात दुरुस्त व रजिस्टर्ड अपडेट रखें I स्टाक पंजिका दुरुस्त होनी चाहिए I कहीं भी कोई गड़बड़ी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी | शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्य ईमानदारी से करने हैं । अक्सर देखा गया है कि एक गांव में तीन सेंटर हैं | उनमें एक ही बच्चों के नाम दर्ज कर खानापूर्ति की जा रही है I अब ऐसा नहीं होगा | तीनों सेंटर अलग-अलग चलेंगे | तीनों सेंटरों की कार्यकत्री अपने केंद्र के बच्चों की सूची अपडेट करेंगी । कहीं भी गड़बड़ी पाई गई तब कड़ी कार्रवाई की जाएगी l ब्लॉक क्षेत्र के गांव लौगी में 3 सीटों के स्थान पर मात्र दो सेंटर चलाए जाने के निर्देश सीडीपीओ अनीता दिए | तीन केंद्रों में से बंद कर दो केंद्र संचालित किए जाएंगे | सभी ब्लॉक क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को चेतावनी दी कि कार्यकत्री अपने अपने अलग-अलग केंद्रों पर कार्य करेंगी l एक केंद्र का रजिस्टर कब होगा | सभी को समय सारणी के अनुसार अपनी प्रजेंट ड्यूटी देनी होगी और कार्य करना होगा | शीघ्र ही पोषण पाठशाला पुनः शुरू की जाएगी | सीडीपीओ सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अच्छा काम कर रही हैं उनकी लिस्ट बनाई जाए | सभी कार्य करती पोर्टल को अवश्य खोलें I होटल में स्मार्ट लर्निंग एप दिया गया है | उनका भी इस्तेमाल करें |कार्यक्रम में आईएएस हर्षिता उप जिला अधिकारी अजय गौतम ने कहा कि सभी कार्यकत्री अपने केंद्रों पर अपने क्षेत्र के बच्चों पर विशेष ध्यान रखें । गर्भवती महिलाओं बच्चों को पोषण युक्त भोजन की सलाह दें कार्यक्रम के अंत में 11 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी कराई गई I जिसमें पोषण युक्त व्यंजनों का भी वितरण किया गया I कार्यक्रम में आशा देवी, मिथिलेश देवी, कौशल्या देवी, विमला देवी, कमला देवी अर्चना , रेखा देवी, आदि ने भाग लिया ।