पैगा पुलिस एवं उत्तर प्रदेश की भगतपुर पुलिस ने बार्डर पर चलाया सघन चैकिंग अभियान

काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, थाना आईटीआई प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला व पैगा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मय फोर्स के अलीगंज पैगा बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश के थाना भगतपुर मुरादाबाद पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर सघन अभियान चलाकर बाहर से उत्तराखंड में आ रहे वाहनों की चेकिंग की। चैकिंग में प्रभावी कड़ी कार्रवाई करते हुए समाचार लिखे जाने तक लगभग 200 वाहनों को चेक किया गया और एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 18 चालान किए गए, जिसमें 02 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ने मौके पर ही काली फिल्म हटवाई और चालकों को निर्धारित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अपने निर्देश में स्पष्ट कहा कि काली फिल्म का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। एसएसपी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि वाहन चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखेंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। पुलिस द्वारा आम जनता से भी सहयोग की अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और बिना किसी अवैध संशोधन के सुरक्षित एवं व्यवस्थित परिवहन को बढ़ावा दें।
