काशीपुर। एक युवक ने गले में फंदा लगाकर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। मूलरूप से छपरा बिहार निवासी 20 वर्षीय सूरज पुत्र हरीलाल राम यहां प्रतापपुर चैकी क्षेत्र के ग्राम रामजीवनपुर में अपने ताऊ राजदेव के यहां आकर मजदूरी का काम करता था। कल दोपहर सूरज ने अपने ताऊ के घर पर काम किया। लेकिन दोपहर के बाद वह अचानक गायब हो गया। थोड़ी देर बाद ही उसकी लाश नेपा के जंगल में एक पेड़ से लटकी मिली। मृतक का बड़ा भाई मंतोष भी यहीं अपने ताऊ के पास कई वर्षो से रहता है। सूरत रक्षा बंधन से ही यहां आया थां आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। मृतक सूरज तीन भाई व एक बहन हैं। वह तीसरे नम्बर का है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।