पटियाला । अपने ही दोस्त की हत्या करने के बाद उसके शव को तंदूर में जलाने की कोशिश की और जब इसमें सफल नहीं हुआ तो शव के टुकड़े-टुकड़े कर जमीन में ही गाड़ दिया। यह दिल दहलाने की घटना पंजाब के पटियाला के सदर थाना क्षेत्र में हुई है। पंजाब पुलिस के डीएसपी राजेश कुमार छिब्बर ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसने पूछताछ में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि करतार कालोनी की गली नंबर सात में रहने वाला दलजीत सिंह (19) ने अपने दोस्त कंडा राम (18) की हत्या कर दी थी। दरअसल दोनों ही नशा करते थे और दोनों ही नशामुक्ति केंद्र से इलाज कराकर लौटे थे। दो दिन पहले जब दोनों दलजीत के घर में बैठे थे, तो उनमें झगड़ा हो गया था और गुस्से में दलजीत ने उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने छत पर रखे पुराने तंदूर में शव को जलाने की कोशिश की। जब वह शव को पूरी तरह नहीं जला पाया तो उसने शव के टुकड़े किए और उन्हें घर के पास जमीन में गाड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि कंडा राम के घर न लौटने पर उसके घर वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और बताया था कि आखिरी बार उसे दलजीत के साथ देखा गया था। पुलिस ने जब दलजीत से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी बात उगल दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दलजीत के घर में तंदूर, शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल की गई कस्सी को बरामद कर लिया गया है। वहीं आरोपी से ही जमीन खुदवाकर शव के टुकड़े बरामद किए गए और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।