पुलिस ने सात वारंटियों को किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में वारंटी
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग वादों में न्यायालयों से जारी गिरफ्तारी वारंटों की तामील करते हुए सात वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार वारंटियों में साजिद हुसैन पुत्र जमीर हुसैन निवासी वार्ड नंबर 15 छिद्दी हलवाई के पास काशीपुर, विनीत शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा निवासी पुष्पक विहार कॉलोनी पक्काकोट काशीपुर, शकील अहमद पुत्र अमानत हुसैन निवासी मझरा रोड वार्ड नंबर 22 लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर, मुकुल अस्थाना पुत्र रमाकान्त अस्थाना निवासी अलीगंज बस अड्डा टांडा उज्जैन काशीपुर, जितेंद्र सिंह यादव पुत्र प्रेम पाल सिंह यादव निवासी उजाला अस्पताल मानपुर रोड कचनाल गाजी काशीपुर, प्रेम सिंह उर्फ पादरी पुत्र छोटेलाल निवासी डिफेंस कॉलोनी श्यामपुरम काशीपुर तथा मोहित शर्मा पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा निवासी मौहल्ला लाहोरियान काशीपुर बताये गये हैं। वारंटियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कौशल भाकुनी, सुनील सुतेड़ी, भूपाल राम पौरी, जयप्रकाश चन्द्र, संजय कुमार, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बोरा, कांस्टेबल धीरज सिंह, प्रेम कनवाल, गौरव सनवाल, दिनेश त्यागी व देवानन्द थे।