पुलिस ने नगर में नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी

Spread the love

उत्तराखण्ड
30 जनवरी 2024
पुलिस ने नगर में नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी
काशीपुर। नगर में पुलिस और ड्रग्स इंस्पेक्टर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीतारामपुर स्थित द्वारिका कॉलोनी में एक मकान में नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। ब्रांडेड कंपनी की लाखों रुपये की दवा, दवा बनाने की मशीन और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। एक कार भी जब्त की गई है।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि सीतारामपुर स्थित द्वारिका कॉलोनी में किराये के मकान में नकली दवा बनाने की फैक्टरी चल रही थी। ड्रग्स इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग एक मकान में डिस्पोजल सामग्री बनाने की आड़ में नकली दवा बनाने का धंधा कर रहे हैं। कई बार निगरानी की लेकिन हर बार कारखाना बंद मिल रहा था जिसके चलते पुलिस टीम काफी समय से आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस, एसओजी व ड्रग्स इंस्पेक्टर ने दवा की फैक्टरी पर छापा मारा यहां से दो युवकों को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही पर फैक्टरी खोली गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि फैक्टरी का मालिक हरिद्वार जिले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक फैक्टरी स्वामी की तलाश में दबिश दी जा रही है। ड्रग्स इंस्पेक्टर के मुताबिक नकली दवा बनाकर देश के अधिकतर राज्यों में सप्लाई की जाती थीं। जो दवा पकड़ी गई हैं वह ब्रांडेड कंपनी की एंटी बायोटिक टेबलेट हैं जो काफी महंगी होती हैं। विभिन्न राज्यों की सरकारों की मांग पर इन्हें सप्लाई भी किया जाता रहा है। सूत्र बताते हैं की फैक्टरी का मुख्य मास्टर माइंड रुड़की का है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि ड्रग्स इंस्पेक्टर की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello