पुलिस ने थाना दिवस में सुनीं अनेकों समस्याएं

Spread the love

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने डीआईजी के निर्देश पर बांसफोड़ान क्षेत्र में थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस में नौ लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। जिसमें तीन समस्याएं पुलिस से व शेष विभागों की समस्याएं आई। महेशपुरा चौराहे पर थाना दिवस आयोजन पर क्षेत्र में घूमकर फेरी लगाने वाले लोगों का सत्यापन करने, सब्जी मंडी में आए दिन लगने वाले जाम, पारिवारिक विवाद व एक पेंशन से संबंधित एक शिकायत आईं। कोतवाल जीबी जोशी ने बताया कि थाना दिवस में जो भी समस्याएं आई हैं। उनका जल्द निस्तारण किया जाएगा। अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं उनसे संबंधित विभागों को पत्र भेज सुलझाई जाएगी। उधर, आईटीआई थाना व कुंडा थाना में भी जनता थाना दिवस मनाया गया। यहां 55 शिकायतें आई। इसमे आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी, कुंडा थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी, एसएसआई देवेंद्र गौरव बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज रविंद्र बिष्ट, सुनील तोमर आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello