काशीपुर। नशे के खिलाफ अभियान चलाती पुलिस ने आज , ग्राम गढ़ीगंज प्रतापपुर निवासी बलकार सिंह पुत्र लाब सिंह को 20 लीटर, जोगीपुरा बाजपुर निवासी सुखवीर सिंह पुत्र किशनलाल को 40 लीटर तथा महुआढाली बाजपुर निवासी इंदरपाल सिंह पुत्र गंगाशरण को 20 लीटर कच्ची शराब समेत विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर तीनों का चालान आबकारी अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में किया है।