काशीपुर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 6 दिवसीय पियर एजुकेटर प्रशिक्षण का खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आज समापन किया गया पियर एजुकेटर को बैग और ड्रेस कोट वितरण किए गए। प्रशिक्षण में पियर एजुकेटर को पोषण, मातृ स्वास्थ्य की सही जानकारी, मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाना, किशोर में दुर्घटना और हिंसा की रोकथाम, नशावृत्ति की रोकथाम, गैर संचारी रोगों की रोकथाम के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी, आरकेएस के काउंसलर डोरी सिंह सैनी, आरकेएस के डीपीओ मोहम्मद आमिर खान, शिवांग यादव, हर्ष कुमार यादव, अंशपाल, सानिया, आस्था चौहान, प्रीति,चांदनी, माही यादव, जतिन कश्यप, लवी शर्मा, हर्षित, रोहन प्रजापति, मयंक यादव, दीपू वर्मा, लवली पाल, निधि पाल, प्रियंका, विक्की, पायल कश्यप, इत्यादि पियर एजुकेटर उपस्थित रहे।