काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर जसपुर के द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू धारा 26 वन अधिनियम के तहत लाला पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम किलावली, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत धर्मेंद्र पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम नवलपुर, एमवी एक्ट के तहत मेजर राजनारायण पुत्र राजीव कुमार निवासी ग्राम नवलपुर, एमवी एक्ट के तहत करन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम आदर्श नगर गढ़ीनेगी तथा धारा 138 एनआई एक्ट के तहत कुंवरपाल पुत्र राजू निवासी ग्राम सरवरखेड़ा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक होशियार सिंह व मनोहर चंद, कां. मनोज जोशी, संजय कुमार व नरेश चौहान थे।