Aaj Ki Kiran

परचून की दुकान में चोरी का खुलासा, युवक गिरफ्तार, एक लाख का चोरी का माल बरामद

Spread the love

परचून की दुकान में चोरी का खुलासा, युवक गिरफ्तार, एक लाख का चोरी का माल बरामद

 

परचून की दुकान में चोरी का खुलासा, युवक गिरफ्तार, एक लाख का चोरी का माल बरामद
परचून की दुकान में चोरी का खुलासा, युवक गिरफ्तार, एक लाख का चोरी का माल बरामद

पुलिस गिरफ्त मंे आरोपी युवक व बरामद माल
काशीपुर। परचून की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करती कोतवाली पुलिस ने चोरी किए गए करीब एक लाख रुपये के सामान सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है।
विदित हो कि रमेश कश्यप पुत्र राम किशोर सिंह निवासी विजयनगर नई बस्ती ताज मस्जिद के पास काशीपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 31 जुलाई को उसके परचून के खोखे से चोरी कर ली गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 305;एद्ध बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना एसआई गिरीश चन्द्र के सुपुर्द की। उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर दीपक कुमार के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा शनिवार को मुखबिर की सूचना पर संजय कुमार पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी रम्पुरा गुरुद्वारे के पास काशीपुर को रामनगर रोड फ्लाईओवर के नीचे रेलवे पटरी की तरफ झाडियों के पास से मय चोरी के सामान ;एक इनवर्टर, रजनीगंधा के पैकेट, विभिन्न सिगरेट की डिब्बियां, पान मसाला के पैकेट, बिस्कुट के पैकेट, टाफियां, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, बीड़ी के बंडल, माचिस, साबुन, लाईटर इत्यादि करीब एक लाख कीमतद्ध सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317;2द्ध बीएनएसएस की बढ़ोत्तरी की गयी है। अभियुक्त को न्यायालय  के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विपुल जोशी, उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल गौरव सनवाल व कांस्टेबल प्रेम कनवाल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *