पत्नी से दुष्कर्म करने वालो से पति ने लिया खूनी बदला

Spread the love


0- विस्फोट से मारे गए किसान की मौत मामले में हैरतअंगेज खुलासा
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिलें में एक साल पहले पत्नी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों की हत्या करने के लिए जिलेटिन रॉड, डेट्रॉनेटर से साजिश रची। रात 3 बजे पहुंचकर मिट्टी खोदी और 14 रॉड और डेट्रॉनेटर ट्यूबवेल के स्टार्टर से जोड़ा। एक व्यक्ति पर 6 महीने पहले इसी तरह हत्या की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गया था, लेकिन दूसरा आरोपी मारा गया।  यह खुलासा 4 जनवरी को किसानलाल सिंह की हत्या के मामले में एसपी गौरव तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि जिलेटिन रॉड और देटरोनेटर को ट्यूबवेल के स्टार्टर से जोड़ा गया था। आरोपियों का उद्देश्य हत्या करना ही था। इसी गांव में 6 महीने पहले भी पूर्व सरपंच के खेत में इसी तरह की घटना की गई थी। जांच में पाया गया कि गांव के ही सुरेश लोढ़ा का आचरण संदिग्ध है। घटना के पहले ही उसने परिवार को भी मंदसौर के पास छोड़ दिया था। आरोपी सुरेश को हिरासत में लिया गया तो उसने बताया कि एक साल पहले तीनों आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। शिकायत करने पर धमकी दी थी। ऐसे में पहले सुरेश ने पूर्व सरपंच भंवरलाल को मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह जि़ंदा बच गया। दूसरा लालसिंह था जिसकी हत्या उसने 4 जनवरी को कर दी। तीसरा शिकार दिनेश था, लेकिन इसके पहले सुरेश पकड़ा गया। घटना बहुत संगीन थी। इसकी सूचना पर वे स्वयं गांव में पहुंचे थे। इसके पहले सुबह ही एसडीओपी संदीप निगवाल, थाना प्रभारी और फोर्सेकिंग विशेषज्ञ डॉ. अतुल मित्तल, बम डिस्पोजल दस्ता उनकी टीम भी मौके पर पहुंची थी। टीम ने निरीक्षण में कई अहम सुराग पाए थे जिनके आधार पर पड़ताल को आगे बढ़ाया गया। घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित करने के अलावा गांव में कई लोगों के बायन भी दर्ज किए गए। साइबर और फोरेंसिक टीमों की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया। जिले के गांव रत्तागढख़ेड़ा में मंगलवार सुबह विस्फोट में एक किसान की जान चली गई थी। जानबूझकर उसके खेत में लगे ट्यूबवेल के साथ विस्फोटक जोड़ दिया गया था। सुबह ट्यूबवेल शुरू करने के लिए किसान द्वारा बटन दबाते ही धमाके के साथ उसकी मौत हो गई थी। धमाका इतना जोरदार था कि किसान कई मीटर दूर जाकर गिरा था और जमीन में बड़ा गड्ढ़ा भी हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello