पत्नी के हाथ में फोन देख पति ने किया जानलेवा हमला

Spread the love


चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में एक पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसे मरने के लिए छोड़ दिया। हालांकि किसी तरह महिला को अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन पर किसी अन्य व्यक्ति से चुपके से बात करता देख पति आग बबूला हो गया और उसने अपनी 27 साल की पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी पति की तलाश पुलिस कर रही है।  बताया गया कि चूरू जिले की सरदार शहर के जमीदारा कॉलोनी में पति के हमले से पत्नी के हाथ व पैरों पर चोट आयी है। घटना की सूचना पर पहुंचे एएसआई हिम्मत सिंह ने 108 एम्बुलेंस से महिला को राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महिला को गंभीर हालत में रेफर कर दिया। एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया कि जमीदारा कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय विवाहिता पूजा माली ने पर्चा बयान दिया है कि उसकी शादी 10 साल पहले श्यामलाल के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका पति व सास विमला देवी घ्रेरलू बातों को लेकर उसके साथ मारपीट करते है। 15 से 20 दिन पहले मारपीट करने पर वह अपने पीहर रामगढ़ शेखावाटी चली गई, जिसके बाद 10 दिन पहले पति श्यामलाल ने पीहर जाकर उसके पिता को मारपीट न करने की बात कह कर वापस सरदार शहर लेकर आया था। उसका पति उस पर शक करता है कि वह फोन पर किसी अन्य से बात करती है। किसी बात को लेकर मुझसे फोन ले लिया। शुक्रवार देर शाम पति श्यामलाल जब घर आया तो पत्नी के हाथ में फोन देख कर बोला कि यह फोन कहां से लेकर आई। विवाहिता ने कहा कि उसके पिता ने यह फोन दिया है। इस पर गुस्से से आग बबूला हो गया और लाठी व कुल्हाड़ी से हाथ व पैर पर वार किए और घर से भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello