पंत जयंती पर उदयराज कालेज मे हुआ कार्यक्रम

कालेज में पंतजी को पुष्प अर्पित करते हुए शिक्षक
काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कालेज में पं गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता समेत शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्रों ने पंत जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्र(ांजलि दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने उत्तराखंड की पावन धरती पर जन्मे भारत को स्वतंत्र कराने का सपना संजोए महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न पं गोविंद बल्लभ पंत के जीवन परिचय और उनके द्वारा भारतीय संविधान में हिंदी को राज्य भाषा का दर्जा दिलाने तथा जमींदारी प्रथा, कुली बेगारी प्रथा को समाप्त करने जैसे महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पंत जी इस विद्यालय के पहले अवैतनिक मंत्री रहे हैं। उन्होंने छात्रों से पंत जी के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के वाणिज्य शिक्षक और ओज कवि शुभम लोहनी ने अपनी ओजमयी कविताओं से कार्यक्रम में समां बांधा। संचालन जीव विज्ञान प्रवक्ता कौशलेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मेजर मुनीशकांत शर्मा, महेश चंद्र आर्या, मनोज कुमार शर्मा, सुनील कुमार उपाध्याय, रणधीर सिंह, दीपक शर्मा, जयदीप सिंह, कपिल भारद्वाज, अनिल कुमार सिंह, नीलम सूंठा, कल्पना नौडियाल, पूनम चंयाल, एकता अग्रवाल, मनीषा चौहान समेत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र मौजूद रहे।