नौकर ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर रची थी डुप्लिकेट बम की साजिश

Spread the love


-जयपुर पुलिस का दावा, मास्टरमाइंड और उसकी गर्लफ्रेंड को किया गिरफ्तार
जयपुर। राजधानी जयपुर में टाइम बम मिलने की खबर के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। इस मामले को 24 घंटे में सुलझाते हुए जयपुर पुलिस ने दावा किया उन्होंने मास्टरमाइंड और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पंचवटी सर्किल निवासी एक कपड़ों के एक व्यापारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसकी सूचना के बाद ही तफ्तीश में पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस का कहना है कि मूलतरू यूपी के रहने वाले आरी-तारी के काम करने वाले अनीश ने इस घटना अंजाम दिया। अनीश जानता था उसका मालिक दिल का कमजोर और थोड़ा डराने धमकाने पर सात-आठ लाख रुपये उससे आसानी सें ऐंठे जा सकते हैं। इसलिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर ये प्लान बनाया और व्यापारी को पहले धमकभरा पत्र दिया। उस पत्र से बाद उसने ये डुप्लिकेट बम तैयार किया।
  पुलिस ने बताया कि अनीश इलेक्ट्रिक मैकेनिक भी है। वह हॉलीवुड फिल्मों से काफी प्रेरित है। इसलिए उसने छोटी अलार्म घड़ी और हरे-लाल तारों का इस्तेमाल की हुबहु बम जैसा दिखने वाला डुप्लिकेट बम बनाया था। इरादा ये था कि व्यापारी को डाराया जाए। नकली बम तैयार करवा कर अपनी गल्फ्रेंड के जरिये एक ई-रिक्शा चालक से केक में छिपाकर निकली बम और एक पत्र के व्यापारी के घर भी पहुंचाया। रिक्शा चालक ने जैसे ही पत्र और गिफ्ट पैक व्यापारी के घर देने की कोशिश की व्यापारी ने पत्र पढ़कर पैकेट लेने से इनकार कर दिया। ई-रिक्शा वाले ने समझा कि केक वो घर ले जाकर बच्चों को खिला देगा लेकिन केक कुछ ज्यादा वजनी लगा और वो उसे छोड़कर चला गया। मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस को जब जानकारी मिली तो उसने पहले ई रिक्शे वाले को तलाशा और उसके बाद अनीश और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी पूछताछ जारी है। मामले में डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह ने कहा कि ये मामला शुरुआत में कुछ नौसिखियों की हरकत लगी है। उसके बावजूद सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello