निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ कल

काशीपुर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उपाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता लोहिया के आवास पर वैश्य महासम्मेलन के संगठनात्मक जिला काशीपुर शाखा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ;आई.वी.एफद्ध के तत्वावधान में पटेल नगर स्थित नवचेतना भवन में 23 नवंबर से 15 दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर लगाए जाने को लेकर पदाधिकारियों के बीच सर्वसम्मति से सहमति बनी। बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेश गोयल ने बताया कि इस 15 दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में भारतीय एक्यूप्रेशर संस्थान लखनऊ के निर्देशक डॉ. एपी चंद्रवंशी के नेतृत्व में उनकी कुशल टीम द्वारा एक्यूप्रेशर प(ति द्वारा डाइबिटीज, ब्लडप्रेशर, गठिया, मिर्गी, दमा, स्पांडलाइटिस, किडनी, हृदय तथा बवासीर समेत विभिन्न रोगों का उपचार एवं प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। महानगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल नागलिया ने क्षेत्रवासियों से स्वास्थ्य लाभ उठाने का आवाहन किया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष कौशलेश गुप्ता जिला महामंत्री डॉ. संजीव गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष नवनीत विश्नोई बी.के. गुप्ता महानगर कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल समेत पदाधिकारी मौजूद रहे।
