काशीपुर। निर्माणाधीन मकान से टोंटी चोरी करता युवक रंगे हाथों दबोच कर पुलिस को सौंपा गया है। उसके पास मोहल्ले से ही चोरी की गई एक बाइक व साईकिल तथा शटर व बाईकों की चाबियां आदि मिलना बताई गई हंै। श्मशान घाट के निकट स्थित पुष्पक विहार कालौनी में आज सुबह करीब 6 बजे राजपाल सिंह के निर्माणाधीन मकान से टोंटी चोरी करते एक युवक को दबोचकर मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी की गईं टोंटी व मोहल्ले के ही अशोक टुनटुन के घर के बाहर से चोरी की गई साइकिल तथा एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस युवक को अपने साथ ले गई। दबोचा गया युवक पक्काकोट क्षेत्र का बताया जा रहा है।