Aaj Ki Kiran

नशे के इंजेक्शनों के साथ एक गिरफ्तार

Spread the love



काशीपुर। थाना कुण्डा पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत एक नशा तस्कर के कब्जे से कुल-76 प्रतिबंध नशीले इंजेक्शन बरामदकृकर उसके विरू( मुकदमा दर्ज किया गया है।
       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत जनपद को नशा मुक्त किये जाने के निर्देश के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व  क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कुण्डा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद व पुलिस टीम द्वारा पशुपति फैक्ट्री से करीब 800 मीटर आगे ग्राम बाबरखेड़ा को जाने वाली लिंक रोड पर पुलिया के पास सुनसान स्थान पर मौजूद संदिग्ध व्यक्ति बबलू पुत्र नदान शाह निवासी ग्राम बाबरखेड़ा को शक के आधार पर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया था, जिसकी तलाशी में उसके कब्जे से कुल-76 प्रतिबंध नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिससे पुछताछ में ज्ञात हुआ कि वह मुरादाबाद, बरेली से इंजेक्शन लाकर अपने ग्राहकों को आसपास के क्षेत्रों में बेचता था। उक्त माल बरामदगी के आधार पर बबलू को गिरफ्तार कर धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद तथा कां. कुन्दन सिह भौर्याल व राजीव कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *