काशीपुर। नवनियुक्त कोतवाल मनोज रतूड़ी ने आज कोतवाली मे अपना चार्ज संभाला। उसके बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा उनकी पहली प्राथमिकता नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के साथ ही नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना होगी। उन्होंने कहा मैं इस शहर से भलीभांति परिचित हूँ। अपराध कम से कम हो सकें इसके लिए वह प्रयास करेंगे और विशेष कार्ययोजना बनाकर नशे के कारोबार पर नकेल कसेंगे। नशे का कारोबार करने वालों को पकड़कर वह सलाखों के पीछे डालेंगे। वहीं नगर में जाम की समस्या पर उन्होंने कहा यह गंभीर समस्या है। जाम लगने वाले इलाकों में कम से कम ट्रैफिक रहे इसके लिए यातायात को डाइवर्ट कराया जायेगा। मुख्य चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण की वजह से यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक को दूसरे रास्ते पर डाइवर्ट किया जायेगा ताकि लोगों को जाम की समस्या से कम जुझना पडे।