Aaj Ki Kiran

नगर पालिका हाउस टैक्स वसूली के बाद भी सड़क पानी रोशनी कि कोई सुविधा नहीं

Spread the love


कॉलोनी वासियों ने भाजपा पूर्व प्रत्याशी को ज्ञापन देकर सुविधाएं दिलाने की माँग


Anil Sharma
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा काशीपुर मार्ग पर वार्ड नंबर 1 में सुंदरम कॉलोनी के निवासियों ने भाजपा के पूर्व प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर कहा है कि नगर पालिका काफी समय से हाउस टैक्स अन्य टैक्स की वसूली करती चली आ रही है इसके बावजूद भी अभी तक कॉलोनी में ने सड़क बनवाई गई नहीं पानी के पीने की कोई व्यवस्था कराई गई और नहीं कोई रोषनी की व्यवस्था की है I वर्तमान में कॉलोनी में घनी आबादी निवास कर रही है बरसात के दिनों में आवागमन हेतु कोई भी पक्का रास्ता नगर पालिका द्वारा नहीं बनवाया गया है जिससे भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है I पालिका द्वारा पीने के पानी के लिए हैंडपंप भी नहीं लगवाए गए हैं |और नहीं विद्युत पोलों पर बल्ब एलईडी नहीं लगाएगी l रात्रि के समय कॉलोनी में जाना भी दुश्वार हो जाता है |चक्की नगर पालिका ने ग्राम फरीदनगर और ठाकुरद्वारा ब्लॉक से एनओसी भी प्राप्त कर ली है I इस संबंध में कॉलोनी के लोग नगर पालिका अधिकारियों पर अन्य अधिकारियों उक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दर्जनों बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।शीघ्र ही कॉलोनी वासियों को उक्त सुविधाएं प्रदान कराई जाए I इस पर ठाकुर अजय प्रताप सिंह कॉलोनी वासियों को भरोसा दिलाया की जल्द ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी lज्ञापन देने वालों में प्रदीप कुमार उर्फ सोनू संजय सिंह नेतराम सिंह गोकुल सिंह धर्मवीर सिंह अवनीश शर्मा वसीम सैफी इस्लाम सैफी मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *