नकली नोटों के सप्लाई रैकेट का भंडाफोड़

Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली में रोहिणी  जिला के स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीम ने नकली नोटों के सप्लाई के रैकेट का खुलासा किया है। साथ ही इस रैकेट के 2 अहम सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है जिसकी पहचान समीर फैसल और सुमेर के रूप में हुई है। दोनों यूपी के हापुड़  रहने वाले हैं। इनके पास से 50 रुपये के डेनोमिनेशन में फाइन क्वालिटी के 1 लाख 13 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। स्पेशल स्टाफ पुलिस ने रोहिणी के बुद्ध विहार फेज 2 इलाके से दोनों को रंगे हाथों उस वक्त दबोचा जब वे किराए के कमरे में नोटों की प्रिंटिंग कर रहे थे। डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस को कुछ लोगों के नकली नोटों की प्रिंटिंग और सर्कुलेशन में लिप्त होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के वेरिफिकेशन के बाद रोहिणी एसीपी ऑपरेशन की देख-रेख में एसआई अमित जगलान एएसआई देवानंद उमेश और हेड कॉन्स्टेबल महेश की छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसके अलावा वहां से 1 प्रिंटर पेपर कटिंग मशीन नोटों की प्रिंटिंग में इस्तेमाल होने वाला ए4 साइज पेपर इंक की बोतल मार्कर पेन आदि भी बरामद हुआ जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। जांच में दोनों आरोपियों पर पहले से 4-4 आपराधिक मामले दर्ज होने का पता चला है। इस मामले में पुलिस ने बुद्ध विहार थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में उनसे पूछताछ कर उनके लिंक का पता कर इस पूरे रैकेट का खुलासा करने में लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello