Aaj Ki Kiran

धूमधाम से मनाई गई पं. गोविन्द बल्लभ पंत जयंती

Spread the love

धूमधाम से मनाई गई पं. गोविन्द बल्लभ पंत जयंती

धूमधाम से मनाई गई पं. गोविन्द बल्लभ पंत जयंती
धूमधाम से मनाई गई पं. गोविन्द बल्लभ पंत जयंती

जयंती पर पंत को नमन करते मेयर व अन्य
काशीपुर। भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती यहां पं. गोविंद बल्लभ पंत स्मारक समिति के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क में कार्यक्रम आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस राजेश टंडन, विशिष्ट अतिथि महापौर दीपक बाली, समिति पदाधिकारियों व गणमान्यों ने आयोजित कार्यक्रम में पं. गोविन्द बल्लभ पंत कोश्र(ासुमन अर्पित किये। महापौर ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत देश के महान नेताओं में से एक है जिन्होंने अपनी त्याग और तपस्या से इस देश को न सिर्फ आजाद कराया बल्कि आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में भी जो भूमिका निभाई वह हमेशा याद रहेगी। हमारा सौभाग्य है कि काशीपुर पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की कर्मभूमि रही है। हम उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को शत-शत नमन करते हैं और उनके आदर्श और राष्ट्रहित सर्वाेपरि की उनकी सोच पर चलने का संकल्प लेते हैं। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।जयंती के अवसर पर पं. गोविंद बल्लभ पंत समिति एवं लाइन्स क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा रक्तदान श्यिाविर एवं शुगर की निशुल्क जांच का कैंप राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों के द्वारा लगाया गया जिसमें लगभग 28 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया। पं. गोविंद बल्लभ पंत स्मारक समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्रा एवं महामंत्री गौतम मेहरोत्रा ने अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एसडीएम अभय अभय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, केएस रावत,  शमशुद्दीन, आशीष गुप्ता, ईश्वर चंद्र गुप्ता, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, उमेश जोशी एडवोकेट, शफीक अहमद अंसारी, अपूर्व मेहरोत्रा, अलका पाल,  अनुराग सोलंकी, राजकुमार सेठी, विकल्प गुड़िया, मनोज अग्रवाल,  मनोज जोशी एडवोकेट, स्वतंत्र मेहरोत्रा, अर्पित मेहरोत्रा आदि मौजूद थे। संचालन संचालन साबिर हुसैन व जितेंद्र सरस्वती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *