
काशीपुर। नगर क्षेत्र में आवारा घूम रहे पशुओं के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन भर सड़कांे पर आवारा पशु व लोगों के पालतू पशु घूमते रहते हैं ओर इनके कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन नगर निगम द्वारा इन पर कोई अंकुश नहीं लगया जा रहा है। आवारा पशुओं के कारण एक घटना आज आई हॉस्पिटल रोड पर हो गयी। यहां दो सांड आपस में भिड़ गए जिससे वहां अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही इसमें किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आयी। बरना सांड के टकराने से कोई हादसा भी हो सकता था। सांडों की इस भिडंत में एक सांड नाले में जा गिरा। मौके पर इकट्ठा भीड़ में से कुछ युवाओं ने बड़ी मशक्कत के बाद सांड को नाले से बाहर निकाला।