कुण्डा। मोटर चोर गिरोह का पर्दाफाश करती कुण्डा थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पानी की आठ मोटरें बरामद की हैं। कुण्डा थाने में जानकारी देते हुए एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि गढ़ीनेगी चौकी क्षेत्र में किसानो के खेतों से विगत माह से लगातार पानी की मोटर चोरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। केस दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर टीम ने गुरदयाल सिंह पुत्र स्व. रोशन सिंह निवासी ग्राम किलावली तथा सुमित कुमार उर्फ तिवारी पुत्र रामकिशोर उर्फ भगतजी निवासी ग्राम नवलपुर को बीती देर रात ग्राम दुर्गापुर में चोरी की एक-एक मोटर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ मंे दोनों ने बताया कि वह विगत माह से ग्राम नवलपुर, किलावली व दुर्गापुर में किसानों के खेतों में लगी पानी की मोटरों को रात में चोरी करके बेच देते थे और जो पैसा मिलता था उससे अपने महंगे शौक पूरे करते थे। दोनांे की निशानदेही पर 06 अन्य मोटरें भी बरामद की गई हैं। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, उप निरीक्षक होशियार सिंह, कांस्टेबल बलवन्त सिंह व जोगेन्द्र सिंह थे।