प्रतापगढ़।बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चले है कि वो मॉर्निंग वॉक पर निकले एसडीएम को ऑफिसर्स हॉस्टल के पास लूटने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने पिस्टल तान दी। उसके बाद बदमाश भाग निकले। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। एसडीएम जेआर चौधरी व एसडीएम रामजनम यादव शहर में कंपनी बाग के पीछे शुक्रवार सुबह आवास से निकलकर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। कुछ दूर जाते ही बाइक से पहुंचे दो बदमाश एसडीएम जेआर चौधरी के गले से सोने की चेन छीनने लगे। बदमाशों को देख दोनों अधिकारी घबरा गए। जेआर चौधरी बदमाश से भिड़ गए छीनाझपटी में चेन टूटकर उनके टी-शर्ट में ही गिर गई। इस दौरान साथ चल रहे एसडीएम रामजनम ने भी बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तभी बदमाश ने पिस्टल निकाल कर तान दी। पिस्टल देख दोनों अधिकारी पीछे हटे तो बदमाश वहां से भाग गए। इस दौरान चेन लुटने से बच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। तहरीर पर शनिवार देर शाम अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों का पता लगाने मे लग गई।