लखीमपुरखीरी। एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। प्रेमी अपने दो दोस्तों के साथ मारुति वैन की और फिर रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। प्रेमी प्रेमिका के घर के अंदर दाखिल हुआ। दोनों आधी रात को एक दूसरे के साथ बैठे थे। इसी बीच लड़की के घर वालों को भनक लगी तो उन्होंने जाकर देखा। परिवार वालों ने प्रेमी को पकड़कर वहीं धुन दिया, इसके बाद पुलिस को प्रेमी को सौंप दिया गया।
सीतापुर जिले के युवक ने बताया कि वह मंगलवार अपने दो साथियों के साथ प्रेमिका के बुलाने पर मारुति वैन से उससे मिलने गोला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव आया था। जहां लड़की के परिवार वालों ने उन्हें पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस को सूचना देकर हवाले कर दिया।
युवक ने बताया कि लड़की गैर समुदाय की है जिससे उसकी मुलाकात अपने दोस्त के यहां हुई थी। वहीं से दोनों में प्यार हो गया और मोबाइल पर बात होने लगी। जिसके बुलाने पर वह लड़की के घर गया था। लड़की के परिवार वालों की ओर से तहरीर न मिलने पर कोतवाली पुलिस ने तीनों का 151 में चालान कर दिया है।मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।