दूसरे फेज में 1.08 करोड़ से रिचार्ज होगी द्रोण झील
काशीपुर। द्रोणसागर तीर्थ का 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। पहले फेज में इस मद में द्रोण झील में 4.57 करोड़ से काम हो चुके हैं। दूसरे फेज में 1.08 करोड़ से द्रोण झील को रिचार्ज किया जाएगा। आईआईटी रुड़की ने सर्वे कर प्रोजेक्ट तैयार किया है। फेज टू के अन्य कार्यों के लिए आर्किटेक्ट प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) ने द्वितीय फेज के काम को लेकर कई सुझाव दिए हैं। काशीपुर का द्रोणसागर व गोविषाण टीला खुद में महाभारत कालीन इतिहास समेटे है। मान्यता है कि यहां गुरु द्रोण ने पांडवों को धनुर्विद्या सिखाई थी। सरकार ने इसे 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना में शामिल किया है। केएमवीएन ने पहले चरण में 4.57 करोड़ से यहां म्यूरल वॉल, पार्किंग, फूड कोर्ट, ओपन एयर थियेटर, लेजर शो, फुटपॉथ वे, किड्स जोन, ग्रीन बेल्ट, दुकानों के साथ आंतरिक मार्गों का निर्माण कराया है। सहायक अभियंता मनोज मासीवाल ने बताया कि डेस्टिनेशन को ऐतिहासिक लुक देने को पुरातत्व विभाग की मदद ले रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झील को रिचार्ज कर उसके चारों ओर टाइल्स रोड बनाई जाएगी। रुड़की आईआईटी ने इसके लिए 1.08 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि फेज टू के लिए पर्यटन विभाग को सुझाव दिए हैं। केडीएफ ने ताल पर लेजर शो, लाइट व साउंड शो से पर्यटकों को महाभारत एवं सनातन की जानकारी देने, यहां की जानकारी देने को म्यूजियम बनाने, अधिक से अधिक ट्रैक बनाने के सुझाव दिए हैं।