पटना। राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 14 स्थित एक होटल में हो रही शादी के दौरान मेहमान बनकर चोर दुल्हन के कमरे तक पहुंचा और दुल्हन के पहने हुए जेवर को छीनने लगा। दुल्हन ने शोर मचाया तो बेड पर पड़े जेवर लेकर भाग निकला।
सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि वह कार से पहुंचा था। फुटेज में वह मास्क लगाकर जाता दिखाई दे रहा है। राजीवनगर थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिली है। आरोपित की पहचान को आसपास लगे फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ फुटेज हाथ लगे हैं, जिसमें वह संदिग्ध दिख रहा है। घटना के बाद खुशी का माहौल अफरातफरी में बदल गया। स दुस्साहसिक वारदात से हर कोई हैरान रह गया। शादी में मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी से लोग आए थे। सोमवार की रात होटल की छत पर शादी की तैयारी चल रही थी। परिवार मेहमानों के स्वागत में जुटे थे। दुल्हन होटल के सेकेंड फ्लोर पर कमरे में थी। तभी भीड़ में शामिल होकर शातिर होटल में घुस गया। सूटबूट में पहुंचा शातिर मेहमान बनकर दुल्हन के कमरे में घुस गया और दूल्हन के गले से जेवर छीनने की कोशिश करने लगा।
असफल होने पर शातिर बेड पर रखे आभूषण को समेटकर होटल से भाग निकला। दूल्हन के शोर मचाने पर लोग जुट गए और होटल के गेट को बंद कराया गया, लेकिन तब तक शातिर फरार हो चुका था। मंगलवार सुबह से लेकर देर शाम तक पुलिस आसपास के मकानों में लगे कैमरों को खंगालते रही। पुलिस की मानें तो वह मास्क लगाया है और होटल से कुछ दूर आगे खड़ी सफेद रंग की कार में सवार से फरार हो गया। बता दें कि यह चौथी वारदात है। शादी में इससे पहले दानापुर, बुद्धा कॉलोनी व पाटलिपुत्र में चोर जेवर चुराकर भाग गए थे।