दीपक बाली ने कांग्रेस प्रत्याशी के आरोपों को निराधार बताया

फोटो-2 प्रेसवार्ता करते भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली
काशीपुर। निकाय चुनाव में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति ने नगर का राजनितिक माहौल गर्मा दिया है। ऐसे में भाजपा उम्मीदवार और कांग्रेस उम्मीदवार में जुबानी जंग का सिलसिला शुरू हो चुका है।
भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने गुरूवार की शाम रामनगर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के आरोपों को खारिज किया। बाली का कहना है कि किसी वीडियो का जिक्र करते हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने भाजपा के ऊपर कांग्रेस पार्षदों से जबरन नामांकन वापसी व खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। श्री बाली ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को अगर राजनीति करनी है तो शौक से करें, लेकिन अनर्गल बयानबाजी न करें। श्री बाली ने वर्ष 2021 के गौकशी के एक मामले का प्रमाण देते हुए बताया कि बाली प्रमाण पर भरोसा रखने वालो में हैं, न कि अनर्गल बातों पर। श्री बाली ने एक एफआईआर की कॉपी मीडिया के समक्ष रखकर बात की, जिसमें एक व्यक्ति जिसको कांग्रेस ने एक वार्ड से प्रत्याशी घोषित किया है। दीपक बाली ने कहा कि भाजपा देश व राज्य में टिकाऊ बुनियादी ढांचे के निर्माण को प्राथमिकता देती है, ताकि लोगों के जीवन गुणवत्ता में सुधार हो सके। बाली ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि कांग्रेस को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेसियांे के चुनाव नामांकन किन्हीं कारणों से रद्द हुए होंगे।