Aaj Ki Kiran

दीक्षांत समारोह में हिमांशु को किया गया गोल्ड मेडल से सम्मानित, भूगोल में मिली पीएचडी की उपाधि

Spread the love

हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022 और 2023 सत्र के 46,000 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधि, 379 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि और 151 मेधावियों को पदक और 6 को डीलेट से सम्मानित किया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ;से.नि.द्धने कुमाऊं विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में वर्चुअली प्रतिभाग करते हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।दीक्षांत समारोह में हल्द्वानी निवासी हिमांशु पांडे को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। हिमांशु पांडे को एमएससी भूगोल में गोल्ड मेडल मिला है। वह पुरानी आईटीआई निवासी है। उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण और अब एमएससी कर अपने परिवार का नाम रोशन किया। हिमांशु ने अपनी स्कूली शिक्षा हल्द्वानी के निजी स्कूल से पूरी की है। वर्ष 2017 में 12वीं कक्षा पास करने के बाद उन्होंने डीएसबी, नैनीताल से बीएससी पूरी की। बीएससी के बाद हिमांशु ने भूगोल विषय से एमएससी की पढ़ाई की। वर्ष 2022 में एमएससी पूरी होने के बाद उन्हें 2023 में नेट परीक्षा में भी कामयाबी मिली।अब कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एमएससी परीक्षा में भी सफलता हासिल कर उन्होंने अपने परिवार काम किया। उनके पिता नन्दा बल्लभ पांडे एनएचपीसी बनबसा में कार्यरत हैं, जबकि माता लीला पांडे एक कुशल गृहिणी हैं। हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, परिवार, और मित्रजनों को दिया हैं। वह प्रोफेसर बनना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *