काशीपुर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति द्वारा दिव्यांगों को कंबल वितरित किए गए। महिलाओं को दो दर्जन सिलाई मशीन और 120 कंबल वितरित किए गए। इस दौरान सरकार से मांग की गई कि दिव्यांगों की पेंशन 3 हजार रुपये की जाए।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल ने कहा कि वे 22 साल से लगातार दिव्यांगों की सेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी पंकज टंडन, अर्पित मेहरोत्रा, प्रदेश प्रभारी शफीक अहमद अंसारी, प्रदेश सचिव दलजीत सिंह रंधावा, राशिद फारुखी, मुस्तकीम सलमानी, शाहनवाज सोनू, रामबाबू, अशोक गिरी, वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।