सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर व देहात क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते शुक्रवार को कंप्यूटर की दुकान का सेंटर लॉक तोड़ चोर ने घटना को अंजाम दिया I
नगर के वार्ड 17 निवासी मोहम्मद राकिव पुत्र मोहम्मद कवि एसडीएम कोर्ट रोड पर एमएस कंप्यूटर के नाम से दुकान करते हैं । दोपहर 1:30 बजे बैक गले का लॉक लगाकर दुकान का शटर का सेंटर लॉक लगा अपने घर पर खाना खाने के लिए गए थे करीब 2:30 बजे जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर का सेंटर लॉक टूटा था अंदर दुकान का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था । दुकान के अंदर गले तलाक तोड़कर उसमें रखी 17 हजार 400 रुपए की नकदी, एक पेन ड्राइव 64GB चार हार्ड डिक्स एक टीवी गायव था । शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जुट गई । चोरी की सारी घटना दुकान और बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई । पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।
बताते चलें कि 3 महीने पूर्व इसी रोड पर नगर निवासी यासीन सैफी की दुकान से अज्ञात चोर एलईडी चोरी कर फरार हो गया था उसकी फुटेज भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी लेकिन आज तक पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई । एसडीएम नोट रोड से करीब 15 दिन पूर्व बाजार गंज निवासी लव कुश वर्मा, नरेंद्र सिंह की बाइक की चोरी हो गई थी लेकिन आज तक सोने का पता नहीं चला । नगर क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की घटनाओं को लेकर दुकानदारों व व्यापारियों में रोष व्याप्त है