विवाहिता की तहरीर पर पति सहित 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
दहेज लोभी ससुरालियों ने दहेज में स्विफ्ट कार 5 लाख रुपए की नगदी की मांग को लेकर विवाहिता को पूरी तरह मारपीट कर घर से निकाल दिया । विवाहिता के तहत पर पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
कोतवाली के गांव बंकावाला निवासी सोनम पुत्री सतपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 21 फरवरी 2021 को जनपद मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के गांव नूरपुर निवासी सौरव पुत्र सुरेश के साथ हुई थी शादी के वक्त पिता ने शादी में 15लाख रुपए खर्च किए थे । लेकिन ससुराल वाले मिले दहेज इससे खुश नहीं थे जिसको लेकर पति ससुर सास आदि ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया । जब उसने प्रताड़ित करने का विरोध किया तो पति सौरभ सुरेश ससुर सुदेश सास ओम कारी देवास गौरव अभिषेक ननंद अंजलि ने कहा कि मेरे पिता ने शादी के वक्त न तो स्विफ्ट कॉपी और न ही 5 लाख की नकदी । जब तक दोनों चीजें अपने मायके से लाकर नहीं देगी तब तक हम लोग तुझे इसी तरह से मारपीट का प्रताड़ित करते रहेंगे । लोक ले आज की वजह से वह सारी पिंडाये सहन करती रही आरोप है कि 1 दिन मौका पाकर देवर ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी और कमरे में बंद कर अनैतिक कार्य करने का प्रयास किया जब उसने इस संबंध में अपने पति से शिकायत की थी सभी ने एक राय होकर 13 मार्च 2022 को बुरी तरह मारपीट कर मात्र पहने कपड़ों में घर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया । और धमकी दी कि बिना दहेज लिए घर वापस लौटी तो तुझे जान से मार देंगे I इसी तरह तन्हा कपड़ों में अपने घर पहुंच सारी अपनी पिला से माता-पिता के परिजनों को अवगत कराया बाद में समझौते के लिए बिरादरी की पंचायत पहुंची लेकिन उन्होंने उसे अपने घर में नहीं घुसने दिया I और मारपीट पर उतारू हो गए जिस पर जीआरपी पुलिस को सूचना दी किसी तरह पुलिस ने उन्हें सुरक्षित गांव तक पहुंचाया आरोप है कि साथ जुलाई को करीब 2:00 बजे प्रार्थनीय का पति सौरभ ससुर सुदेश सासोम कारी देवर गौरव अभिषेक ननंद अंजलि एक राय होकर चार अज्ञात बदमाशों को लेकर गांव पंखा वाला पहुंचकर घर में घुसकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी उसके शोर मचाने पर आरोपियों ने चाकू से जान से मारने की नीयत से हमला कर घायल कर दिया और गला दबाने का प्रयास किया उसकी चीख-पुकार पर मोहल्ले के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी