काशीपुर।अपने दामाद के खिलाफ एक व्यक्ति ने दहेज उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया है। ग्राम पूछड़ी तहसील रामनगर जिला नैनीताल निवासी सलीम अहमद पुत्र स्व. अख्तर हुसैन ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री निशात अंजुम का निकाह 28 अक्टूबर 2018 को मौहम्मद सलीम सिद्दीकी पुत्र अहसान सिद्दीकी उर्फ छोटे हाजी निवासी मौहल्ला थाना साबिक अल्लीखां काशीपुर के साथ किया था। आरोप लगाया कि ससुरालीगण दहेज की मांग करते हुए पुत्री का उत्पीड़न करते आ रहे है और कई बार उसे घर से निकाल चुके हैं। तमाम समझाने-बुझाने के बाद भी इन्होंने अपने रवैय्ये में बदलाव नहीं किया। तहरीर में कहा गया कि ससुरालियों ने उसकी पुत्री को जिंदा जला देने या गोली मारने की धमकी दी है। अनहोनी की आशंका जताते हुए सलीम अहमद ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ धारा 498ए, 506, 3/4 दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।