Aaj Ki Kiran

दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने को दर-दर भटक रही विवाहिता

Spread the love

काशीपुर। दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने को विवाहिता दर-दर भटक रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता ने एक बार फिर पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई  है। खड़कपुर देवीपुरा निवासी किशनलाल की पुत्री राखी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 5 जुलाई 2018 को उसका विवाह ग्राम धनोरी अंतर्गत लक्ष्मीपुर लक्ष्मी निवासी विकास उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार से हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद कम दहेज का ताना देते हुए ससुरालीगण दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। पति इसका विरोध करता तो  ससुरालीगण उस पर भी फब्तियां कसते। विवाहिता का कहना है कि पारिवारिक कलह व दहेज उलाहना से मानसिक रूप से व्यथित होने से पति विक्की की 20 मार्च 2021 को मृत्यु हो गई। इसके बाद भी ससुरालीगण का रवैया नहीं बदला। पति की मौत के बाद उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता का कहना है कि मायके में हुई पंचायत में सास-ससुर द्वारा उसका विवाह देवर से कराने पर सहमति बनी लेकिन उस फर अमल नहीं हुआ। आरोप है कि मान मनव्वल पर वह अपनी दो छोटी बच्चियों के साथ ससुराल गई तो ससुर व देवर ने बुरी नजर रखते हुए उससे अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालीगण उसकी दोनों बच्चियों व उसे जानी नुकसान पहुंचा कर उसकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। पीड़िता का कहना है कि वह मामले की रिपोर्ट लिखाने को दर-दर भटक रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पीड़िता ने एक बार फिर पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई  है। हालांकि, जानकारी मिली है कि मामला हेल्पलाइन में चल रहा है, जिसमें दो काउंसलिंग हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *