भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाना इलाके मे स्थित सेमरा चैराहा पर बीती शाम पेंटर गैंग ने पंचर की दुकान चलाने वाले व्यक्ति और उसके बेटे पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि दुकानदार के बेटे की आरोपियों से दुकान के अंदर थूकने की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान पिता-पुत्र से मामूली विवाद करने के बाद बदमाश उस समय वहॉ से चले गए थे। लेकिन शाम को आरोपी तलवार लेकर दुकान पर पहुंचे और उनपर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है। थाना पुलिस ने बताया कि दिनेश राय पिता राजाराम राय (50) एकतापुरी कॉलोनी अशोका गार्डन में रहते हैं ओर उनकी सेमरा चैराहा पर पंचर की दुकान है। दुकान पर वे और उनका बेटा गुलशन बैठता है। बीती सुबह दोनो पिता-पुत्र दुकान पर ही बैठे थे, तभी स्टेशन बजरिया की पेंटर गैंग के बदमाश अमन, देवेंद्र, मोनू सहित आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे। इस दौरान अमन ने दुकान से पानी लिया और वहीं मुंह धोने के साथ ही मुहॅ मे पानी भरकर थूंकने लगा। थूंक के छींटे गुलशन के शरीर पर पड़े तो उसने अमन को बाहर जाकर थूंकने के लिए कहा। इसी बात को लेकर गुलशन से अमन की मामूली कहासुनी हो गई। बहसबाजी बढ़ने पर गुलशन के पिता दिनेश राय ने उन्हे समझाईश देकर विवाद शांत करा दिया। इसके बाद आरोपी धमकाते हुए उस समय वहॉ से चले गए। इसके बाद शाम के समय बदमाश दोबारा दुकान पर पहुंचे ओर दिनेश राय को धमकाना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर अमन ने उन पर तलवार से हमला कर दिया। पिता पर तलवार से हमला होते हुए देख गुलशन ने जब उन्हे बचाने की कोशिश की तो बदमाशो की गैंग ने उसपर भी हमला कर दिया। वारदात मे दिनेश के सिर पर तलवार लगी है, जबकि अमन के हाथ-पीठ पर तलवार मारी है। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशो क तलाश की जा रही है, ओर जल्द ही उन्हे दबोच लिया जायेगा।