रूद्रपुर। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अघ्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये विजयदशमी/दशहरा पर्व, ईद ए मिलादध्मिलाद-उल-नबी बारावफाद पर्व, महर्षि बाल्मीकि जयन्ती मनाये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कलक्टे्ट् सभागार में बैठक आयोजित हुयी। सभी धार्मिक संगठनो ने जिलाधिकारी को आस्वस्त कराया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशो का पालन किया जायेगा। सभी ने एक स्वर में कार्यक्रम को सांकेतिक रूप में मनाये जाने की बात कही। जिलाधिकारी ने सभी धार्मिक संगठनो की सहमति पर प्रशन्ता व्यक्त करते हुये सभी धर्म संगठनों पदाधिकारियो व जनपद वासियों को विजय दशमी दशहरा, ईद ए मिलादध्मिलाद-उल-नबी बारावफात व महर्षि बाल्मीकि जायंती की हार्दिक शुभ कामनायें व बधाई दी। उन्होने कहा कि कोरोना अभी खतम नही हुआ है इस लिये हमे अभी सतर्कता एवं सावधानी बरतनी बहुत ही जरूरी है।, जिलाधिकारी ने सभी धर्मिक संगठनों के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि पर्व मनाते समय भारत सरकार, राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करें व समय-समय जारी गाईड लाइन व दिशा निर्देशो का पालन अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में प्रवेश द्वार में थर्मल स्कैनिंग, बाहर हैण्डवाॅश आदि की व्यवस्था रखी जाय। दर्शनीय स्थल में कोविड-19 के रोकथाम से सम्बन्धित निर्देशो का पोस्टर लगाये। उन्होने कहा कि कार्यक्रमो आयोजन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आयोजको की होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से सम्बन्धित गाईडलाईन का उल्लघंन पाये जाने पर आयोजक एवं सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कंुवर, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एएसपी ममता बोरा, मिथिलेस कुमार, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गुलाम गौस, दुर्गापूजा समिति के काजल राय, मृत्युंजय सरकार, नारायण हालदार, शम्भू नाथ विश्वास, अशोक कुमार, त्रिनाथ मण्डल, हरिचांद मण्डल, शेर सिंह यादव, रामलीला समिति से सन्नी, ज्योति स्वरूप अग्रवाल, विजय अरोरा, महावीर आजाद, पवन अग्रवाल, राकेश बाला, वासू, संजय कुमार, विजय जग्गा, मुकेश व मौलाना ईरफानुल हक, जाहिद रजा, नासिर खान, मो0 युसुफ, मो0 सुहेल खां, बलु सैफी, डाॅ0 अब्दुल शकील, साबिर खान, मो0 मोमीन, जसपाल डोगरा, माजिद अली, दिलसाद अहमद, सराफत खान, सलीम अहमद, कादरी, डाॅ0 सोनू खान, सरफराज मलिक, मो0 खलीलउल्हा सहित विभिन्न धर्म संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।