अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर जुटी भीड़ ने घायल को तत्काल 4:00 के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । पिकअप चालक पुर भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया
कोतवाली के गांव फैजुल्लागंज निवासी पवन सिंह पुत्र चरण सिंह देर शाम 22:00 से ठाकुरद्वारा से अपने गांव वापस जा रहा था गांव के निकट खोकरा ताल स्थित फैजुल्लागंज शिव मंदिर पर जसपुर दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप चालक ने गलत दिशा से आकर बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है । मौके पर जुटी भीड़ ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया पिकअप चालक को पुलिस के पहुंचने पर पुलिस के सुपुर्द कर दिया I चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया