
अवैध निर्माण ध्वस्त
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
भाजपा के पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के गांव रतनपुरा में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए निर्माण को उप जिला अधिकारी तहसीलदार व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 15 पक्के निर्माणों पर प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया । अवैध कब्जे दार असहाय बने निर्माण को टूटता देखते रहे । जबकि दो लोगों को 7 दिन का स्वत: ही निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए ।
बुधवार को उप जिला अधिकारी परमानंद तहसीलदार रामवीर सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम में भारी पुलिस बल के साथ दो बुलडोजर के साथ रतूपुरा गांव पहुंचे । बुलडोजर चलते हैं अवैध कब्जे दार अपने परिवारों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन असहाय बने निर्माण को टूटता देखते रहे । तहसीलदार रामवीर सिंह ने बताया कि रतनपुरा गांव के जामिन हुसैन पुत्र शब्बीर हुसैन ,मोहम्मद आरिफ पुत्र कलुआ ,मेहंदी हसन पुत्र फोके, नन्हे पुत्र हसनुद्दीन, दिलशाद पुत्र मंगला, साकिर हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद, वसीम पुत्र सिराजुद्दीन, इलियास पुत्र मोहम्मद नबी सहित 60 लोगों ने ग्राम समाज की तालाब गाटा संख्या 6 क की भूमि पर अवैध रूप से पत्ता निर्माण कर लिया था I जबकि इस तालाब का रखवा क्षेत्र 17 बीघा के आसपास है । इसमें से करीब 4 बीघा भूमि पर लोग जबरन कब्जा किए थे । कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने कई बार नोटिस भी जारी किया था लेकिन उन लोगों ने अपना अवैध कब्जा नहीं हटाया बुधवार को गाइडलाइन का पालन करते हुए एसडीएम परमानंद ने राजस्व विभाग की टीम को अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का आदेश जारी किया जिस पर तहसीलदार रामवीर सिंह और हल्का लेखपाल विकास कुमार टीम में सम्मिलित लेखपाल उमेश कुमार नरेंद्र सिंह मुनव्वर अली हैप्पी चौहान अक्षय कुमार ने गांव पहुंचकर सरकारी भूमि की पैमाइश का अवैध रूप से बने निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कर दिया । अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने के दौरान गांव में भीड़ एकत्र हो गई इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा साथ ही भविष्य में अवैध कब्जा करने कि ग्रामीणों को नसीहत दी । तहसीलदार ने बताया कि दो अवैध कब्जेदारो को 7 दिन के भीतर अपना निर्माण हटाए जाने की चेतावनी दी साथ ही 20 अवैध कब्जे दारो को नोटिस जारी किए जाएंगे । शेष बचे लोगों पर अति शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा । प्रशासन ने चेतावनी दी कि समय से पूर्व ही वह ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे हटा लें अन्यथा उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
