-मृतक के परिजन व्यथित, जल्द से जल्द आरोपियों की पकड़ने की मांग
गुरुग्राम। 4 अप्रैल को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। अब इस युवक की पहचान हो गई है। उसके परिवार वालों का कहना है कि युवक को जानबूझकर मादक पदार्थों की तस्करी में घसीटा गया था, इसी कारण उसने आत्महत्या करने का मन बना लिया था। चार अप्रैल को उसने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले से जुड़ी पूरी जानकारी दी। धनवापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दो अप्रैल को भुज-बरेली एक्सप्रेस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसके भाई ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी। फिरोज गांधी कॉलोनी के नितिन द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, उनके भाई ने अपने फोन पर दो ऑडियो रिकॉर्डिंग छोड़ीं, जिनमें कहा गया कि तीन लोगों प्रेम कौशिक, हर्ष दहिया और लोकेश दहिया ने उसे मादक पदार्थ तस्करी में घसीटा और वही उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। मृतक के परिवार वाले इस हादसे को लेकर काफी व्यथित हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
परिवार वालों का कहना है कि हो सकता और भी कई मासूमों को इस तरह फंसाया गया हो। पुलिस उपनिरीक्षक रामपाल के अनुसार तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया था। जांच जारी है और जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस तस्करी से जुड़े अन्य तारों की भी जांच पड़ताल कर रही है।