ऋषिकेश। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डोईवाला को ऋषिकेश रेलवे लाइन से जल्द जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा गया है। इसे जल्द मंजूरी दी जाने की उम्मीद है। ऋषिकेश से उत्तरकाशी, यमुनोत्री तक रेलवे ट्रैक बिछाया जायेगा। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार बाईपास मार्ग पर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत बने योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण का व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी इस मौके पर मौजूद रहे। सीएम ने प्लेटफार्म, स्टेशन मास्टर कक्ष, टिकट आरक्षण रूम, ट्रेक, स्टेशन परिसर पर बने गार्डन को देखा। करीब आधा घंटे निरीक्षण के बाद सीएम लावलश्कर के साथ रेल विकास निगम के कार्यालय पहुंचे।
यहां सभागार में रेल विकास निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान दूसरे चरण के तहत डोईवाला से गंगोत्री, यमुनोत्री रेल परियोजना के कार्य पर प्रस्तुतीकरण रेल विकास निगम के अधिकारियों ने सीएम के समक्ष दिया। मौके पर विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, रेलवे बोर्ड सदस्य नेहा नेगी, रेल विकास निगम के हिमांशु बडोनी, जीएम मनोज कुमार पांडे, जीएम अजीत कुमार यादव, वरिष्ठ प्रबंधक ओपी मालगुड़ी, डीजीएम भूपेंद्र सिंह, विजय डंगवाल, एजीएम रविकांत, विकास बहुगुणा, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।