हल्द्वानी। डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने नवनिर्मित बालमित्र पुलिस थाने का शुभारंभ किया। थाने का निर्माण उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देशों व मानकों के अनुरूप किया है। इसका उद्देश्य उन बच्चों का मानसिक तनाव को कम करना है। थाने में एक महिला उपनिरीक्षक दीपा जोशी व एक महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है। तथा बाल आयोग के सदस्य व बेहतर काउंसलर उपलब्ध होंगे। जो कि बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराध से दूर रखने की कोशिश की जाएंगी। यहां बच्चों की सुविधा और उनके खेलने के लिए झूलों और खिलौनों की व्यवस्था की गई है। बच्चो को गुड टच और बेड सच में अंतर भी बताया जायेगा