भोपाल। शहर के एमपी नगर थाना इलाके में हुए हादसे मे युवक की मौत हो गई, मृतक डांस टीचर था। बताया गया है की उसकी एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई जिससे बाइक सवार युवक उछल कर पास लगे बिजली के पोल से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट आने से उसकी जान चली गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छावनी शाहपुरा मे रहने वाले बाबू लाल के दो बेटे है, छोटा बेटा 24 वर्षीय मोहित यादव डांस क्लासेस चलाता था। बताया गया है की बीती रात मोहित ने अपने दोस्त करण के साथ बाइक से एमपी नगर मे बीयर पी थी। बाद मे रात करीब बारह बजे दोनों बाइक से वापस घर लौटने लगे। मोहित बाइक को तेज रफ्तार से दौड़ा रहा था। यह देख पीछे बैठै उसके दोस्त करण को लगा की कहीं उनकी बाइक हादसे का शिकार न हो जाये, उसने मोहित से खुद बाइक चलाने की बात कही। लेकिन मोहित ने उसे मना करते हुए बाइक को दौड़ाना जारी रखा। डर के कारण दोस्त करण बाइक रुकवाकर ज्योति चैराहे पर उतर गया, ओर वहॉ से लिफ्ट लेकर जाने की बात सोची। वही मोहित करण को उतारकर बाइक लेकर घर के लिए चला गया। सात नंबर स्टाप के पास पहुंचने पर मोहित की तेज स्पीड से दौड़ रही बाइक सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई। घटना मे मोहित बाइक से उछल कर पास लगे बिजली के खंबे से टकरा गया। हादसे मे उसके उसके सिर में घातक चोट आई जिससे वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। उसके पीछे अन्य वाहन से लिफ्ट लेकर आ रहे दोस्त करण ने वहॉ से निकलते समय मोहित को घायल हालत मे पड़ा देखा जैसै तैसै तुरंत ही इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। हॉस्पिटल मे डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौंपतें हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है।