जालौन। कानपुर-झांसी रेल रूट पर एक ट्रैक्टर-ट्राली को पटरियों पर दौड़ते देख उरई रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई । सबके जहन मे एक ही सवाल उठ रहा था अब कया होगा। इस बीच पीछे से कानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी को आनन फानन बमुश्किल रोका गया और जबतक रेलवे कर्मी भी मौके पर पहुंचे गये। चालक को ट्रैक्टर-ट्राली समेत पकड़ लिया। फिलहाल रेलवे कर्मियों की सजगता से हादसा टल गया और काफी देर तक मालगाड़ी खड़ी रहने से रेल यातायात प्रभावित रहा।