देहरादून। टैक्स चोरी रोकने के लिए परिवहन विभाग अपने सभी चेकपोस्टों पर आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनाइजेशन ;एएनपीआरद्ध कैमरे लगाने जा रहा है। इसी क्रम में आज देहरादून की आशारोड़ी चेकपोस्ट पर कैमरा लग सकता है। आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि एएनपीआर कैमरे में नंबर प्लेट के साथ ही वाहन का पूरा डाटा रिकार्ड हो जाता है। इससे उन वाहनों का पता लगाया जा सकेगा जो बिना टैक्स दिए उत्तराखंड में संचालित होंगे। इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसमें न केवल बस बल्कि ट्रक, टैक्सी-मैक्सी, लोडर आदि की टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी। आरटीओ पठोई ने बताया कि देहरादून और हरिद्वार जनपद में पहले चरण में पांच-पांच कैमरे लगाए जाएंगे। फिर पूरे प्रदेश में कैमरे लगेंगे। इन कैमरों में बाहरी राज्यों से आने वाली रोडवेज बसों के फेरे दर्ज हो जाएंगे। इसके साथ ही बाकी व्यावसायिक वाहनों की भी पूरी डिटेल रहेगी। सभी चेकपोस्टों के साथ ही आइएसबीटी देहरादून, हरिद्वार, )षिकेश समेत रुड़की रोडवेज बस अड्डों पर भी इंटरनेट प्रोटोकाल ;आइपीद्ध कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों से परिवहन विभाग व रोडवेज अधिकारी अपने मोबाइल पर बसों की जानकारी जुटा सकेंगे। आरटीओ पठोई ने बताया कि बीती 25 जुलाई से देहरादून, रुड़की एवं हरिद्वार में प्रवेश करने वाली दूसरे राज्यों की रोडवेज बसों का डाटा जुटाया जा रहा है। सभी बसों का डिपो व नंबर नोट किया जा रहा है। इस रिकार्ड का मिलान कर बसों का टैक्स भी संशोधित किया जा रहा है। जो राज्य परिवहन करार का पालन नहीं कर रहे, उन्हें नोटिस भेजकर टैक्स की वसूली की जाएगी। वहीं, टैक्स वसूली को लेकर सचिव परिवहन ने 21 दिसंबर को प्रदेश के समस्त परिवहन अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक के लिए समस्त अधिकारी बकाया टैक्स की सूची तैयार करने में जुटे हुए हैं।